Home News Business

गरीब परिवारों और बच्चों के बीच बाटी खुशियों की पोटली

गरीब परिवारों और बच्चों के बीच बाटी खुशियों की पोटली
@HelloBanswara - -

Banswara November 07, 2018 - शहर के कुछ युवा हर साल दीपावली का त्यौहार शहर के आसपास स्थित झुग्गी बस्तियों में तथा गरीब परिवारों के बच्चों के साथ मिलकर मनाते हैं इस बार भी उन्होंने त्योहार को गरीबों के बीच जाकर मनाया वृक्षम, किडिंग फॉर एव भगवा फ़ोर्स के सदस्यों ने मिलकर कॉलेज ग्राउंड, दाहोद रोड, जानामेडी आदि इलाको में झुग्गी और कच्ची बस्ती में रह रहे लोगो के साथ मनाया |

टीम के सदस्यों ने बाटने के लिए "खुशियो की पोटली" नाम से पैकेट तैयार किये थे जिसमें नमकीन, मिठाई, बिस्किट,फल आदि रखे गए थे जिसका वितरण किया गया साथ ही टीम के सदस्यों द्वारा बच्चो को साथ आतिशबाजी का भी मजा लिया |

टीम के सदस्यों द्वारा बच्चो को स्वच्छ रहने की प्रेरणा देने के साथ ही अनिवार्य शिक्षा ग्रहण करने की बात समझाई उनके परिजनों को भी इस हेतु जानकारी दी गई |

शेयर करे

More news

Search
×