Home News Business

मतदान अवश्य करे जरा सोचें। मौका गंवाया तो अगला मौका 5 साल बाद। 

मतदान अवश्य करे जरा सोचें। मौका गंवाया तो अगला मौका 5 साल बाद। 
@HelloBanswara - -

आज मतदान दिवस, सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा मतदान। 

राजस्थान में हर विधायक (एमएलए- मेंबर ऑफ लेजिस्लेटिव एसेंबली) को अपने क्षेत्र के विकास के लिए सालाना 2 करोड़ 25 लाख रुपए का विधायक निधि मिलती है, जिससे वह अपने क्षेत्र में कोई भी सार्वजनिक निर्माण, पानी बोरिंग या अन्य जनकार्य, खेल व शिक्षा गतिविधि आदि के लिए खर्च कर सकता है। इससे आपके क्षेत्र में विकास काम होते हैं। यह भी काम करता है विधायक- 
 विधायक विधानसभा में आपके क्षेत्र के किसी भी मुद्दे को रख सकता है, जिससे वह प्रदेश सरकार के ध्यान में आता है। 
 विधायक मंत्रियों और सीएम से मिलकर अपने क्षेत्र के लिए विशेष प्रोजेक्ट ला सकता है। 
 विधायक नगर परिषद, जिला योजना समिति का सदस्य होता है, जहां अपने क्षेत्र की जानकारी और मांग रख सकता है। 
 बीपीएल कार्ड बनवाने सहित विविध सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने के लिए कलेक्टर को पत्र लिखकर मदद कर सकता है। 

इसलिए अपना मत अवश्य डाले।
 

मतदान केंद्र से 200 मीटर की दूरी पर रहेंगे प्रत्याशियों के बूथ। यदि आपको निर्वाचन से मतदाता पर्ची नहीं मिली तो यहां लिस्ट में नाम देखकर पर्ची लेंगे, फिर डालेंगे वोट। 
अपने साथ परिचय पत्र भी अवश्य रखें। 

1233111 मतदाता 1377 मतदान केंद्र, सबसे ज्यादा केंद्र गढ़ी में 299 सबसे कम केंद्र बांसवाड़ा में 247 


आपकी मदद : प्रत्येक मतदान केंद्र पर मतदाता सहायता केंद्र बना है। यहां पर बीएलओ पहली बार मतदान करने वाले युवाओं को बताएंगे कि कैसे मतदान करना है। 
ईवीएम में 16 बटन होते हैं, 15 प्रत्याशियों के और अंतिम नोटा का। किसी क्षेत्र में पांच प्रत्याशी हैं तो छठा बटन नोटा का होगा। 
 

2024 Fun Festiva
शेयर करे

More news

Search
×