Home News Business

गाड़ी सही जगह पार्क करें नहीं तो पुलिस उठा लेगी - ​​एसपी तेजस्विनी

गाड़ी सही जगह पार्क करें नहीं तो पुलिस उठा लेगी - ​​एसपी तेजस्विनी
@HelloBanswara - -

एसपी तेजस्विनी गौतम ने गुरुवार को पदभार संभालते ही कार्यवाही करना शुरू कर दिया जिसमे ट्रैफिक सिस्टम और अवैध शराब के खिलाफ शक्त कार्रवाई शुरू कर दी। जिस पर इसका असर शाम को ट्रैफिक सिस्टम में दिखा भी। चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस मुस्तैद थी।

एसपी ने साफ कहा कि नो पार्किंग में खड़े होने वाले आड़े-टेडे वाहनों, ओवर लोडिंग सहित बगैर हैलमेट वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई होनी चाहिए। जहां पार्किंग है वहीं वाहन पार्क करें, नहीं तो गाड़ियां उठा ली जाएंगी। इसमें किसी भी प्रकार की सिफारिश नहीं चलेगी। साथ ही कहाँ कि पुलिस से संबंधित कोई भी काम तुरंत हो, यह उनकी प्राथमिकता में रहेगा। इसके साथ ही पुलिस की छवि में सुधार किया जाएगा। महिलाओं के प्रति विशेष ध्यान रखा जाएगा।

जिले की विशेष समस्या पर करेंगे काम: गौतम ने बताया कि बतौर थिएटर आर्टिस्ट वो जिले की कोई विशेष समस्या पर जरूर काम करेंगी। इसके लिए जिले को जानना जरूरी है। अजमेर और जयपुर में रहने के दौरान पुलिस कांस्टेबल की टीम बनाकर नुक्कड़ नाटक किए थे। बकौल गौतम वह खुद ही नाटक लिखती है और करती है। विषय कोई भी हो सकता है जो रोजमर्रा की जिंदगी से प्रभावित हो।

2024 Fun Festiva
शेयर करे

More news

Search
×