Home News Business

एसपी पैदल निकली शहर में

एसपी पैदल निकली शहर में
@HelloBanswara - -

जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम गुरुवार शाम को ड्यूटी के बाद तुरंत ही पैदल शहर में निकल पड़ी। इसके पीछे मुख्य मकसद पुलिस का लोगों से जुड़ाव और उनकी समस्या जानने से था। डीएसपी घनश्याम शर्मा, कोतवाल दिलीपदान के साथ पूरे लवाजमे के साथ एसपी शहर की सड़कों पर पैदल निकली और आमजन से मिल सीधा संवाद भी किया।

एसपी को देख कुछ ने आम परेशानी भी बताई। जिसमे अधिकतर रात में निगरानी और ट्रैफिक की परेशानी बताई। एसपी ने आजाद चौक, महालक्ष्मी चौक बाजार, चंद्रपॉल गेट से गांधी मूर्ति होते हुए कुशलबाग मैदान तक पैदल गश्त की। इसके बाद उन्होंने कुशलबाग मैदान के समीप स्थित राज-राजेश्वर मंदिर में दर्शन किए। 

एसपी गौतम ने बताया कि ऐसी ही गश्त अब हर थानाधिकारी करेंगे। एसएचओ को रोजाना अपने थाना इलाके में डेढ़ से दो किमी तक पैदल गश्त करनी होगी। शहर में शाम 5 बजे बाद और ग्रामीण इलाकों में डिप्टी और थानाधिकारियों को दिन में पैदल गश्त की छूट दी गई है।

एसपी ने कहा कि इससे पुलिस अधिकारी और जनता में संपर्क बढ़ेगा और सीधा संवाद होगा। इससे बेहतर पुलिसिंग में मदद मिलेगी।

2024 Fun Festiva
शेयर करे

More news

Search
×