Home News Business

देश के शहीदों के नाम व्यापारियों ने अपनी प्रतिष्ठाओं को स्वेच्छिक बंद कर निकाली रैली

देश के शहीदों के नाम व्यापारियों ने अपनी प्रतिष्ठाओं को स्वेच्छिक बंद कर निकाली रैली
@HelloBanswara - -

Pratapgarh February 16, 2019 छोटीसादड़ी।जम्मू कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले के बाद नगरवासियों ने आक्रोश की लकीरें और शहीद सैनिकों का दर्द लोगों की आंखों में नजर आया। शहीद हुए जवानों की  शहादत के नाम शनिवार को छोटीसादड़ी नगर के व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर शहीदों के नाम श्रद्धांजलि अर्पित की। सभी सामाजिक एवं राजनीतिक संगठन ने नगर में भारत माता और वंदे मातरम के नारे लगाते हुए बेंड बाजे के साथ रैली निकाली। समस्त व्यापारिक संगठनों  ने प्रधानमंत्री के नाम तहसीलदार गणेशलाल पांचाल को ज्ञापन सौपा गया। रैली में सबसे आगे देशभक्ति तराने बजाते हुए बैंड चल रहा था।उसके पीछे हाथों में तिरंगा झण्डा लिए हुए व्यापारियों व नगर के विभिन्न धार्मिक  ,राजनीतिक दल, सामाजिक संस्थानों से जुड़े लोगों सहित नगर  के हिंदू  मुस्लिम ,बोहरा समुदायों सहित विभिन्न समाजों के लोग "भारत माता की जय"पाकिस्तान मुर्दाबाद,और "वंदे मातरम "के नारे लगाते हुए शांतिपूर्ण तरीके से जम्मू कश्मीर में हुई इस घटना का विरोध कर शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि के साथ सभी ने आतंकवाद के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने की मांग की। रैली नगर के विभिन्न मार्गों से होती हुई प्रतापचोक पहुची। यहाँ पर शहीद जवानों को याद करते हुए सभी ने इस कायरतापूर्ण हमले की निंदा की।आतंकियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग भी की। पाकिस्तान के विरोध में पुतला दहन किया।

शेयर करे

More news

Search
×