Home News Business

ओपन जिम स्कीम के तहत उपकरण लगाने की योजना अब ठंडे बस्ते में

ओपन जिम स्कीम के तहत उपकरण लगाने की योजना अब ठंडे बस्ते में
@HelloBanswara - -

बांसवाड़ा| कागदी पिकअप वियर पर पर्यटन विकास के साथ-साथ यहां सुबह और शाम घूमने आने वाले लोगों को कसरत के लिए ओपन जिम स्कीम के तहत उपकरण लगाने की योजना अब ठंडे बस्ते में है। 

गौरतलब है कि पूर्व जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद ने तत्कालीन महाप्रबंधक सहकारी थोक उपभोक्ता भंडार बांसवाड़ा प्रहलाद शर्मा को इस संबंध में दिशा निर्देश दिए थे, जिसके तहत 4.50 लाख रुपए से टाईटेनिक रेस्टोरेंट का नवीनीकरण और ओपन जिम के तहत उपकरणों की स्थापना। ये काम समय रहते ही हो जाना था लेकिन तत्कालीन महाप्रबंधक प्रहलाद शर्मा के ढिले रवैये के कारण उपकरणों की खरीदी में काफी देरी हो गई और तत्कालीन जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद का तबादला जयपुर हो गया और महाप्रबंधक भंडार प्रहलाद शर्मा सेवानिवृत्त हो गए और ओपन जिम के लिए उपकरणों की खरीदी और उन्हें लगाने का मामला खटाई में पड़ गया। जबकि कलेक्टर के आदेश के अनुसार सहकारी थोक उपभोक्ता भंडार को स्वीकृत राशि से ओपन जिम के तहत कसरत के लिए विशेष उपकरण लगाने हैं। जिससे कि शहरवासी और यहां आने वाले ग्रामीण क्षेत्रों के युवा भी इसका उपयोग कर अपनी सेहत अच्छी बना सकें। अब चुनावी आचार संहिता लग चुकी है और इस काम में और भी देरी होने की संभावना है, जिसका कारण अभी तक इस मामले में भंडार के अधिकारियों द्वारा पहल नहीं की जा रही है। 

शेयर करे

More news

Search
×