Home News Business

जमानती वारंट पर नहीं आए पूर्व मंत्री भवानी जोशी, अब गिरफ्तारी वारंट होगा जारी

जमानती वारंट पर नहीं आए पूर्व मंत्री भवानी जोशी, अब गिरफ्तारी वारंट होगा जारी
@HelloBanswara - -

बांसवाड़ा| जवाहर पुल के पास प्रस्तावित पार्क से सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति को उठाकर कुशलबाग पैलेस के निजी क्षेत्र में रखने के मामले में कोर्ट में पूर्व राज्यमंत्री भवानी जोशी के खिलाफ प्रकरण चल रहा है। जिसमें 6 मार्च को जमानती वारंट पर जाेशी को पेश होना था, लेकिन वो हाजिर नहीं हुए। बार बार आवाज लगाने के बाद भी जोशी नहीं पहुंचे और ना ही कोर्ट में नहीं आने का कोई उचित कारण बताया। ऐसे में अब अतिरिक्त न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम वर्ग ने जोशी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने के आदेश दिए हैं। इस मामले में कोर्ट में अगली सुनवाई 10 अप्रैल को होगी। दरअसल इस मामले में परिवादी गोपीराम अग्रवाल ने 18 मार्च 2009 को कोर्ट में परिवाद पेश किया था। जिसमें बताया कि 29 नवंबर 2008 को भवानी जोशी ने जवाहर पुल के पास प्रस्तावित पार्क से सरदार पटेल की आकर्षक काले रंग के ग्रेनाइट की मूर्ति उठाकर कुशलबाग पैलेस में परिवादी की निजी जमीन पर रखवा दी और दूसरी प्रतिमा को चिकित्सा विभाग की एंबुलेंस से लाकर पार्क में स्थापित की गई। 

2024 Fun Festiva
शेयर करे

More news

Search
×