Home News Business

चुराई चंदन की लकड़ी खरीदने वाला शातिर दिलशाद 3 साल बाद गिरफ्तार

चुराई चंदन की लकड़ी खरीदने वाला शातिर दिलशाद 3 साल बाद गिरफ्तार
@HelloBanswara - -

बांसवाड़ा शहर में चंदन के बेशकीमती पेड़ काटकर चुराई लकड़ी को खरीदने के 3 साल पुराने केस में फरार आरोपी चित्तौड़गढ़ के बरखेड़ा निवासी शातिर दिलशाद उर्फ तनु पुत्र अनारअली को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

शहर कोतवाली की एक विशेष टीम ने चित्तौड़गढ़ की स्थानीय पुलिस की मदद से दिलशाद को पकड़ा। दिलशाद वहां के 10 बड़े अपराधियों की सूची में शामिल है। क्योंकि, यह चुराई चंदन की लकड़ियां खरीदता है।

बांसवाड़ा में तीन साल पहले चंदन की लकड़ी चुराने के दो मामले में वह आरोपी है। लेकिन, काफी तलाश के बाद भी इसका कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था। दिलशाद के गिरफ्त में आने से शहर समेत देहात में चंदन चोरी के कई मामलों में खुलासे की उम्मीद बढ़ी है।  

2024 Fun Festiva
शेयर करे

More news

Search
×