Home News Business

23 मई को 9 कक्षों में 92 टेबल्स पर होगी मतगणना, लोकसभा आम चुनाव 2019

 23 मई को 9 कक्षों में 92 टेबल्स पर होगी मतगणना, लोकसभा आम चुनाव 2019
@HelloBanswara - -

Banswara May 11, 2019 - लोकसभा आम चुनाव 2019 की मतगणना 23 मई, गुरुवार को राजकीय गोविन्द गुरु कहाविद्यालय में होगी। मतगणना के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा समस्त प्रकार की तैयारियां पूर्ण कर ली है। मतगणना 9 कक्षों में 92 टेबल्स पर होगी।  
जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष गुप्ता ने बताया कि घाटोल विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना कक्ष क्रमांक 45 में 8 टेबल्स पर होगी। इसी प्रकार गढ़ी की कक्ष क्रमांक 50 में 14 टेबल्स पर, बांसवाड़ा की कक्ष क्रमांक 29 में 11 टेबल्स पर, बागीदौरा की कक्ष क्रमांक 64 में 11 टेबल्स पर होगी। 
उन्होंने बताया कि कुशलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना कक्ष क्रमांक 48 में 9 टेबल्स पर होगी। डूंगरपुर विधानसभा क्षेत्र की कक्ष क्रमांक 6 में 11 टेबल्स पर, सागवाड़ा विधानसभा क्षेत्र की कांफ्रेंस हॉल में 12 टेबल्स पर तथा चौरासी विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना कक्ष क्रमांक 63 में 11 टेबल्स पर होगी। साथ ही डाक मतपत्र की गणना आरओ कक्ष में 4 टेबल्स पर होगी।  
उन्होंने बताया कि लोकसभा आम चुनाव में बांसवाड़ा संसदीय क्षेत्र के समस्त प्रत्याशियों को मतगणना के लिए विधानसभावार टेबलवाईज एजेन्ट नियुक्त करने के निर्देश दिए है।

शेयर करे

More news

Search
×