Home News Business

नौनिहाल सीख रहे हैं कत्थक नृत्य

नौनिहाल सीख रहे हैं कत्थक नृत्य
@HelloBanswara - -

Banswara May 15, 2019 - पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर व अभिनव शिक्षा समिति के तत्वावधान में 38वें कला विरासत ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर में नौनिहाल कत्थक नृत्य, चित्रकला, मृण-शिल्प, कठपुतली का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। यह शिविर विगत 25 मार्च से चल रहा है। 
प्रशिक्षण संयोजिका मालिनी काले ने बताया कि श्रीराज मन्दिर पृथीवी संस्थान में जगमालसिंह के संरक्षण में प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है। जिसमें ठीकरिया, तलवाड़ा, सुन्दनपुर, कूपड़ा, तेजपुर, बोरवट, चिड़ियावासा, सागड़ोद सहित शहर के बालक-बालिकाएं प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। मंगलवार को निर्देशक जितेश जैन ने शिविर में नौनिहालों की प्रस्तुति देखकर प्रशंसा की।

शेयर करे

More news

Search
×